भोपाल. २१ दिन का लॉकडाउन पूरा होने के बाद आज से इसका फेज-२ शुरू हो गया है। ये १९ दिन यानी ३ मई तक चलेगा। प्रदेश के ५२ में से २५ जिलों में संक्रमण फैल चुका है। इंदौर के बाद भोपाल के हालात भी चिंताजनक होते जा रहे हैं। यहां पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन, प्रशासन यह मानने तैयार नहीं है। इंदौर की टाटपट्टी बाखल के बाद भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से प्रशासन ने चार दिन में पांच हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है। भोपाल में हुई ५ में से ३ मौतें इसी क्षेत्र में हुईं। मंगलवार से यहां पर डॉक्टरों की टीम उतार दी गई। एक ही दिन में १० हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई। प्रदेश में अब तक ८६७ कोरोना संक्रमित मिले हैं। ५३ की मौत हो चुकी है। ४५ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएम शिवराज सिंह के मुताबिक, प्रदेश के वो मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके बैंक अकाउंट में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
२५ जिलों में संक्रमण, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या ५६९ पर पहुंच गई है। भोपाल में १६८ संक्रमित हैं। प्रदेश के ५२ जिलों में से २५ में संक्रमण पहुंच गया है। जहां-जहां संक्रमित मिले हैं उनकी हिस्ट्री भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन का संकेत दे रही है। सरकार की तैयारी इसे रोकने जैसी ही है। हालांकि, वो इसे आधिकारिक तौर पर मानने तैयार नहीं है।
प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों के अकाउंट में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के जो मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके बैंक अकाउंट में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। ये वो मजदूर हैं जो लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। सीएम के मुताबिक, उन्होंने संबंधित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत की है और एमपी के मजदूरों के लिए भोजन और रहने के इंतजाम करने की अपील की है। चौहान ने कहा- प्रदेश के मजदूर जहां फंसे हैं, वहीं से वे यह राशि निकाल सकते हैं।
किसानों के लिए अच्छी खबर
आज से इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर बाकी जिलों में गेहूं खरीद की शुरूआत हो रही है। उज्जैन के ग्रामीण इलाकों में गेहूं बेचने की छूट दी गई है। किसानों को इसकी सूचना एसएमएस से दी जाएगी। सरकार ने किसानों से अपील की है कि वो एसएमएस मिलने पर ही तय वक्त पर खरीदी केंद्र आएं। इन केंद्रों पर सैनिटाइजर और साबुन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी।
भोपाल : ९ लाख से अधिक लोगों का सर्वे
जिला प्रशासन के मुताबिक, संक्रमण रोकने के लिए शहर मेंं ९ लाख से अधिक लोगों का सर्वे किया जा चुका है। सर्दी, सूखी खांसी और बुखार वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। शहर में १४ अप्रैल तक कैंटोनमेंट क्षेत्र के २ लाख २० हजार से अधिक परिवार के ९ लाख ७६ हजार लोगों का सर्वे कराया जा चुका है। इनमें ३७५ से अधिक ऐसे लोग हैं, जिनमें सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण थे। इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अभी तक २५० से अधिक लोगों कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।
भोपाल: कोरोना से पांचवीं मौत, इनमें तीन जहांगीराबाद इलाके के
भोपाल में पांचवें कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। पुराने शहर निवासी इमरान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के जहांगीराबाद में कोरोना के कारण अब तक तीन लोगों (एस. जगन्नाथ, राजकुमार यादव और अशफाक) की जान जा चुकी है। चार पॉजिटिव हैं। इस इलाके में मंगलवार को शिविर लगाकर करीब एक हजार लोगों के सैंपल लिए गए। दिनभर में १० हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई। तीनों मृतकों के संपर्क में आए ५०० लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया है। लिए गए सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं, ताकि इनकी रिपोर्ट जल्दी आ सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को दो हजार सैंपल लेने का टारगेट रखा है।
शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए पुराने शहर की घनी बस्ती वाले इलाकों में १२ ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। इनकी मदद से पुलिस ने मंगलवार तक १९ केस दर्ज किए हैं।
भोपाल में लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए पुराने शहर की घनी बस्ती वाले इलाकों में १२ ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। इनकी मदद से पुलिस ने मंगलवार तक १९ केस दर्ज किए हैं।
इंदौर: दिल्ली से आकर मदरसे में रुके ९ पर केस, महू में ४ जमातियों समेत ६ पॉजिटिव
दिल्ली से बिना बताए ९ लोग इंदौर पहुंच गए। ये पुलिस को जानकारी दिए बिना मदरसा मस्जिद में रह रहे थे। विजय नगर पुलिस ने कर्फ्यू, आपदा और लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया। इनमें दो नाबालिग, एक बुजुर्ग समेत ९ लोग शामिल हैं। महू में सात दिन बाद एक साथ छह कोरोना संक्रमित सामने मिले। इनमें चार जमाती और एक पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनका नौकर शामिल है।
उज्जैन में संक्रमित मरीजों के इलाकों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब पीपीई किट में तैनात किया गया है।
उज्जैन: इंदौर से संक्रमित भाई को चोरी-छिपे घर ले आया डॉक्टर
यहां एक डॉक्टर अपने ८५ साल के संक्रमित भाई को अस्पताल की एंबुलेंस से चोरी-छिपे इंदौर से उज्जैन ले आए। यहां निमोनिया बताकर चेरिटेबल अस्पताल में उनका इलाज कराते रहे। छह दिन इलाज चला। तीन दिन पहले उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिफ्ट किया। अब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद से इलाज करने वाले चेरिटेबल अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी घबराए हुए हैं। स्टाफ को चौथी मंजिल पर क्वारैंटाइन किया गया है।
खुरई के संतकंवरदास वार्ड में टैंकर से पानी सप्लाई होता है। मंगलवार को जब टैंकर पानी लेकर पहुंचा तो लोग घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान न तो लोगों के चेहरे पर मास्क थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।
इंदौर: लॉकडाउन तोड़ने पर खजराना में १९ महिलाएं गिरफ्तार
कर्फ्यू के दौरान भी खजराना क्षेत्र की कुछ महिलाएं लगातार घरों से निकल रही थीं। महिला पुलिसकर्मियों ने ऐसी १९ महिलाओं को हिरासत में लिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
भोपाल में ५५ साल का पुलिसकर्मी अब स्वस्थ
भोपाल में ५५ साल के पुलिसकर्मी कमलेश तिवारी मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। तिवारी आईएएस अधिकारी जे विजय कुमार के साथ ड्यूटी करते वक्त संक्रमण के शिकार हुए थे। उन्हें ४ अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। उम्र ज्यादा होने और १० दिन तक कोरोना के लक्षण नजर नहीं आने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। एम्स में मिले बेहतर इलाज और हौसले से तिवारी ने बीमारी को परास्त किया। तिवारी कहते हैं- जब मैं एम्स पहुंचा तो तेज बुखार के साथ ही बदन दर्द और सांस लेने में परेशानी आ रही थी। नींद नहीं आती थी।
भोपाल में पुलिसकर्मी कमलेश तिवारी मंगलवार को कोरोना को परास्त कर १५ दिन बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं।
जेल में बंद रहे कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
इंदौर सेंट्रल जेल में बंद रहे चंदननगर के एक कैदी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह वही ५० वर्षीय कैदी नासिर है, जिसे पुलिस पर पथराव के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पॉजिटिव मरीजों की ताजा जारी रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और मेल नर्स भी शामिल हैं। संक्रमण की चपेट में आ चुके आईडीए के जनसंपर्क अधिकारी की पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं।
मध्य प्रदेश में अब तक ८६७ संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब ८६७ पहुंच गया है। इंदौर ५६९, भोपाल १६८, उज्जैन २७, खरगोन १७, मुरैना १४, बड़वानी १७, होशंगाबाद १४, विदिशा १३, जबलपुर १२, देवास ७, शाजापुर ७, ग्वालियर ६, खंडवा १५, छिंदवाड़ा और रायसेन में ४-४, आगर मालवा ३, श्योपुर ३, मंदसौर, सतना, शिवपुरी, धार में २-२, टीकमगढ़, शाजापुर, बैतूल, सागर, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला।
४५ स्वस्थ्य हुए : इंदौर २७, भोपाल ४, उज्जैन ३, खरगोन २, जबलपुर ५, शिवपुरी और ग्वालियर में २-२ मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
५३ की मौत : इंदौर ३७, उज्जैन ६, भोपाल ५, खरगोन ३, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक की मौत हो चुकी।