- शिवराज सरकार पर कांग्रेसी नेता ने साधा निशाना
- एमपी कांग्रेस ने की शिवराज को घेरने की कोशिश
चीन से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले चुका है. भारत में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मध्य प्रदेश में भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर जैसे दो बड़े शहर इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार काफी कोशिशें कर रही है लेकिन हालाता काबू में नहीं आ रहे. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां लगातार शिवराज सरकार पर उंगलियां उठा रही हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार माने जाने वाले अहमद पटेल ने शुक्रवार को शिवराज सरकार पर निशाना साधा. अहमद पटेल ने ट्वीट कर लिखा, "मध्य प्रदेश में कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से हम चिंतित हैं. राज्य में कोई कैबिनेट, कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है और कई स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं."
- इंदौर दूसरे डॉक्टर की कोरोना से मौत, हॉस्पिटल में थे भर्ती
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और डॉक्टर की मौत हो गई. दो दिन में यह दूसरे डॉक्टर की मौत हुई है. वहीं इंदौर शहर में कोरोना मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कोरोना मरीज डॉक्टर की मौत अरविंदो हॉस्पिटल में हुई. डॉक्टर ओम प्रकाश चौहान 169 ब्रह्मबाग कॉलोनी में रहते थे. उनकी आयु 65 वर्ष बताई जा रही है. वे बीते 7 दिनों से बीमार थे. दो दिन पहले उन्हें इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना के अब तक 11 मरीज ठीक हुए हैं.