राजस्थान में 64, गुजरात में 94 नए मरीज मिले
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,333 हो गई है। अब भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं। बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राजस्थान में 64, गुजरात में 94, आंध्रप्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 31 और ओडिशा में 3 नए मरीज मिले हैं। देश में मंगलवार रात तक 1537 नए मरीज सामने आए। यह संख्या लगातार चौथे दिन 1 हजार से अधिक है। कल रिकॉर्ड 702 मरीज ठीक हुए थे। ये आंकड़े गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। शाह ने संकट के वक्त में डॉक्टरों की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने डॉक्टरों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया और गुरुवार को होने वाले सांकेतिक प्रदर्शन को टालने की अपील की। जिसके बाद आईएमए ने इसे वापस लेने का ऐलान किया। आईएमए ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के खिलाफ 23 अप्रैल को ब्लैक डे का ऐलान किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने अलग-अलग 6 मंत्रालयों की टीम बनाई है। जो डॉक्टरों पर हमले की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगी। कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे। रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस मौके पर मुख्य पुजारी समेत कुल 16 लोग मौजूद रहेंगे। किसी भी श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इसबीच, पंजाब से 243 एनआईआर को लेकर कतर एयरवेज का विमान रवाना हुआ। यह विमान पहले दोहा और फिर कनाडा जाएगा। दिल्ली में आजादपुर सख्जी मंडी खोली गई है। यहां मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह तक वाहनों की आवाजी जारी रही, इससे मंडी के आसपास के इलाके में जाम लग गया। मंडी में सब्जी और फलों की बिक्री सुबह 6 से 10 बजे तक होगी।
देश में अब तक 20,333 कोरोना पॉजिटिव