एक दिन में सबसे ज्यादा 39 संक्रमितों ने दम तोड़ा; आज गुजरात में 2, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 1-1 मरीज की जान गई 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 341 तक पहुंच गया है। सोमवार को मुंबई के धारावी में संक्रमण से 5वीं मौत हुई। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 पर पहुंच गई है। उधर, गुजरात में भी 2 और मध्यप्रदेश में 1 मरीज ने जान गंवाई। इससे पहले रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 39 लोगों की जान गई। मृतकों में महाराष्ट्र के 22 मरीज शामिल थे। शनिवार को कुल 36 संक्रमितों की मौत हुई थी। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को 42 साल के संक्रमित की मौत हुई। वह अरविंदो अस्पताल में भर्ती था। इंदौर में कोरोना से मौत का यह 33वां मामला है। रविवार को भी इंदौर में 2 लोगों ने जान गंवाई थी। भोपाल में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि हुई। यहां 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।