कोरोनावायरस... अब तक देश में 21473 केस


महाराष्ट्र में 92 साल की लकवाग्रस्त महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी, देश में अब तक 20त्न संक्रमित ठीक हुए
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21473 हो गई। गुरुवार को राजस्थान में 47, पश्चिम बंगाल में 33, झारखंड में 3 और असम में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले बुधवार को 1290 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच, पुणे में 92 साल की महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। उन्हें कुछ दिन पहले की पैरालिसिस का अटैक आया था। देश में 4370 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। यह कुल संक्रमितों का 20.44 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 4257 ठीक हुए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स
इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि 23 अप्रैल सुबह 9 बजे तक देश में 5 लाख 542 कोरोना सैम्पल लिए गए। इनमें से 4 लाख 85 हजार 172 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। 21797 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार देर रात महामारी अधिनियम, 1897 में किए गए संशोधन के अध्यादेश पर दस्तखत कर दिए इसमें कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा देने का प्रावधान किया गया है। झारखंड के पलामू में 28 साल के एक कोरोना संदिग्ध ने क्वारैंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसके स्वाब का सैम्पल ले लिया गया था, जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से लॉकडाउन के दौरान 3 मई तक फ्री इंटरनेट देने की सोशल मीडिया पर चल रही खबर झूठी है। इस खबर में दी गई लिंक द्व4ह्यड्डद्घद्गष्श1द्बस्र19.ष्शद्व फर्जी है, इस पर क्लिक न करें।  24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। कोरोना संकट के बीच हो रहे इस कार्यक्रम में वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ भी करेंगे।
सोनिया ने कहा- भाजपा नफरत का वायरस फैला रही
कोरोना संकट को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसे समय जब सबको मिलकर कोरोना संक्रमण से लडऩा चाहिए, तब भाजपा देश में नफरत का वायरस फैला रही है। उन्होंने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी, सैनिटाइजेशन वर्कर, जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता में लगे लोग, एनजीओ और उन लाखों लोग की तारीफ की जो जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं। सोनिया ने कहा कि उनका समर्पण और मजबूत इरादे हमें प्रेरित करते हैं।