लॉक डाउन में 50 किलोमीटर से अधिक चली बच्चे को लेकर महिला


रतवर्ष में महिलाओं के जज्बे को हमेशा सलाम किया जाता रहा है, एक ऐसा ही जज्बा लॉक डाउन के दौरान सामने आया,
लॉकडाउन के बीच जिंदगी ठप तो है पर जब बात अपनों की जान पर बन आए तो बिना किसी संसाधन के भी कोई न कोई रास्ता निकल आता है। ऐसा ही कुछ हुआ आदिवासी महिला सुकुरमनी के साथ। गुरुवार को अपने बीमार पति से मिलने सोनुवा के महुलडीहा गांव की सुकुरमुनी कंडेईबुरु अपनी दूधमुंही बच्ची को लेकर साइकिल से ही चाईबासा मुफ्फसिल थाना के पासाहातु गांव के लिए निकल पड़ी। अपनी बच्ची को गोद में लेकर सुबह 6 बजे से लगातार साइकिल चलाती 11.30 बजे वह अपने घर पहुंची। उसने लगभग 50 किमी का सफर तय किया।