शिवपुरी. जिला का दूसरा कोरोना संक्रमित समीर भी ठीक हो गया है। इससे पहले पेट्रोलिमय इंजीनियर दीपक शर्मा भी ठीक होकर घर जा चुके हैं। दूसरे मरीज समीर के ठीक हो जाने के बाद जिले में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं बचा है। खनियाधाना निवासी समीर कुरैशी की जब अस्पताल से छुट्टी हुई तो उसकी आंखें भर आईं। अस्पताल के डॉक्टरों और पुलिस ने उसे फूल माला पहनाकर अस्पताल से विदा किया।
समीर ने कहा कि जिंदगी में पहली बार अहसास हुआ कि बीमारी क्या है, डॉक्टरों को क्यों ईश्वर कहा जाता है। समीर ने कहा कि जिस तरह से उसकी अस्पताल मे देखरेख की गई वो उसकी कल्पना से परे है। समीर ने कलेक्टर अनुग्रह पी, एसपी राजेश चंदेल, सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा व सिविल सर्जन सहित इन 21 दिनों में उसका उपचार करने वाले नर्स, वार्ड ब्याय व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। समीर को घर भेजने से पहले डॉक्टरों ने उसे पूरी सावधानी बरतते हुए 21 दिन क्वारैंटाइन रहने की सलाह दी है। जिस वाहन से उसे घर भेजा गया पहले उसे सैनिटाइज किया गया।
समीर की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
ग्वालियर से मंगलवार की रात 8 बजे 25 सैंपल की रिपोर्ट जिला अस्पताल आई थी। सभी रिपोर्ट निगेटिव थीं। इनमें कोरोना पॉजीटिव रहे समीर अली की रिपोर्ट भी शामिल है। समीर की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 231 सैंपल हुए हैं। इनमें से 158 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। मंगलवार को 25 लोगों की रिपोर्ट मिलीं, इनमें समीर अली की रिपोर्ट भी शामिल है। समीर अली की 26 मार्च को रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली थी। इसके बाद दूसरे सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी। तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इसके बाद समीर को क्वारैंटाइन कर दिया था। अब चौथे सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।